खाद्य आपूर्ति सचिव का दावा, 'वन नेशन वन राशनकार्ड' योजना से जुड़े 8 करोड़ लाभार्थी - planning development ministe pankaj kumar pal
पटना: वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पर सरकार काफी तेजी से काम कर रही है. काफी लाभार्थी इस योजना से जुड़ चुके हैं. खाद्य आपूर्ति सचिव पंकज कुमार पाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि राज्य के 8 करोड़ राशन कार्ड के लाभार्थी वन नेशन वन राशनकार्ड योजना से जुड़ चुके हैं. अब बिहार का कोई भी राशन कार्ड धारक किसी भी राज्य में अपने हिस्से का राशन ले सकेंगे.