Chhath Geet: मालिनी अवस्थी की मीठी आवाज में सुनिए छठी मईया का गीत- केरवा के पात पर उगेले सुरुज देव - भोजपुरी गीत
छठ महापर्व के मौके पर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने छठी मईया (Malini Awasthi Chhath Geet) के गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की.