कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भागलपुर में किया जा रहा फॉगिंग और छिड़काव कार्य
भागलपुर नगर निगम की ओर से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सेनेटाइज करने हेतु फॉगिंग और छिड़काव कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया गया है. साथ ही शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर हैंड वास की व्यवस्था की गयी है. जिसमें पानी टंकी और लिक्विड डिटॉल रखा गया है. मेयर सीमा साह ने बताया कि शहर के सात प्रमुख चौक चौराहों पर हैंड वास की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए छिड़काव की जा रही है. फागिंग किया जा रहा है. इसके अलावा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. साथ ही साफ-सफाई करवाई जा रही है.