नवादा: 2019 में ही बनना था फ्लाईओवर, विभागीय लापरवाही के कारण रुक गया काम - वारसलीगंज प्रखंड स्थित रेलवे स्टेशन
नवादा: जिले के वारसलीगंज प्रखंड स्थित रेलवे स्टेशन के पास बन रहे ओवरब्रिज का कार्य लगभग फाइनल स्टेज में है. लेकिन रेलवे के अधिकारियों की मनमानी के कारण ओवरब्रिज को अंतिम रूप देने का मामला अब अटक गया है. जिससे स्थानीय लोगों में मायूसी का आलम है. उन्हें यह उम्मीद थी कि अब कुछ ही दिनों में उन्हें बाजार के जाम से मुक्ति मिल जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह जल्दी चालू हो जाता, तो हम लोगों को बाजार में लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाती.