लॉकडाउन में फूलों की बिक्री पर रोक, किसानों और कारोबारियों का चेहरा मुरझाया - फूलों की नर्सरी
पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण ने फूलों की व्यवसायिक खेती को बुरी तरह से प्रभावित किया है. सबकुछ ठप हो जाने के कारण फूल के किसानों और कारोबारियों की कमर टूट गई है. बाजार में फूलों की डिमांड बिल्कुल नहीं है. थोड़े-बहुत जो बिकते भी हैं, उसकी कीमत कौड़ियों के भाव हैं.