Bettiah Ground Report: थाने में घुसा बाढ़ का पानी, छत पर शरण लिए हुए हैं पुलिसकर्मी - गोपालपुर थाने में भरा पानी
बिहार में लगातार हो रही बारिश (Flood in Bihar) के कारण जिले के सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बेतिया के चनपटिया से होकर गुजरने वाली सिकरहना नदी कहर बरपा रही है. सिकरहना नदी (Sikrahna River) का पानी गोपालपुर थाना क्षेत्र में चारों तरफ फैल चुका है. गोपालपुर थाने के अंदर पानी भर गया है. जिस कारण पुलिसकर्मी छत शरण लिए शरण लिए हुए हैं.