दरभंगाः बाढ़ के कारण लोग हुए बेघर, सरकारी मदद नहीं मिलने से पलायन को मजबूर - बागमती का पानी
दरभंगा में बागमती नदी की बाढ़ का कहर जारी है. अब तक ग्रामीण इलाकों तक सीमित बाढ़ अब शहर के निचले इलाकों में दस्तक दे चुकी है. बागमती नदी के किनारे बसे दरभंगा नगर निगम की वार्ड संख्या 8, 9, 22 और 23 में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. इसकी वजह से लोग दहशत में हैं. कच्चे मकान वाले लोगों के घर की मिट्टी कट कर गिर रही है. लोग जरूरी सामान लेकर ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मदद के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन से गुहार लगाई गई है. लेकिन अभी तक कोई उनकी मदद के लिए नहीं आया. जिससे वे लोग पलायन के लिए मजबूर हैं. वार्ड संख्या 23 वाजितपुर मोहल्ले के मो. मेराज आलम ने कहा कि दिन-प्रतिदिन बागमती का पानी बढ़ रहा है. इस मोहल्ले में करीब 500 लोग हैं. अगर एक प्रोटेक्शन बांध बना दिया जाता तो वे लोग पानी से बच जाते. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से गरीब लोग पहले से मारे जा रहे हैं. कोई देखने नहीं आया. अब बाढ़ के पानी से परेशानी बढ़ रही है तब भी कोई देखनेवाला नहीं है.