गोपालगंज: विस्थापितों को नहीं मिल रहा सरकारी योजना का लाभ, जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर
गोपालगंज: गरीबी पर सियासत का खेल आज से नहीं वर्षों से किया जाता रहा है. लेकिन गरीबों की स्थिति जस की तस बनी रहती है. ऐसे में लाचार और मजबूर लोग सिर्फ अपने भाग्य को कोसने के सिवा और कुछ नहीं कर पाते हैं. जिले में कटाव से पीड़ित सैकड़ों लोग आज भी बांध को अपनी शरण स्थली बनाये हुए हैं. लेकिन इन पर प्रशासन की निगाहें नहीं पड़ती.