पुनर्वास की आस में बीत गए 12 साल, पुराने जख्मों को हरा करने आ रही बाढ़!
गोपालगंज: जिले के कई प्रखंडों में गंडक नदी के जलस्तर बढ़ते ही कटान का सिलसिला शुरू हो जाता है. इस बार जिले में कई ऐसे डेंजर जोन है, जहां कटान का डर दियारा वासियों को सता रहा है. इसके चलते हर साल की तरह इस बार भी लोग पलायन कर बांध पर शरण ले चुके हैं. पुनर्वास की आस लगाए बैठे लोग कटान और बाढ़ के पहले भी घास फूस की बनी झोपड़ी में रह रहे थे, इन विस्थापितों पर सरकार और प्रशासन की नजर पिछले 12 सालों से नहीं पड़ी है.