बाढ़ का कहर जारी : किशनगंज के कई गांव डूबे, 60 हजार लोग प्रभावित
किशनगंज जिले और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश से सभी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिस कारण जन जीवन बुरी तरह बाधित हो गया है. नदी के तटवर्ती और निचले इलाकों मे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग काफी परेशान हैं. बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. दर्जनों घर डूब चुके हैं. लोग भूखे-प्यासे सरकारी मदद की आस लिए बैठे हैं. पेश है रिपोर्ट: