बरौली विधानसभा में बाढ़ बना सबसे बड़ा मुद्दा, लोगो में है नेताओं के प्रति नाराजगी - ईटीवी चौपाल कार्यक्रम में नाराज दिखे बरौली के लोग
गोपालगंजः जिले के बरौली विधानसभा क्षेत्र में इस बार बाढ़ सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है, क्योंकि यहां के लोग हमेशा बाढ़ की समस्याओं को झेलते रहे हैं. बावजूद नेताओं की ओर से बाढ़ से निजात पाने के लिए अब तक मुक्कमल व्यवस्था नहीं हो पाई है, जिससे इस क्षेत्र के जनता काफी आक्रोशित हैं. कई नेताओं ने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, बावजूद जनता की मांग आज तक किसी ने पूरी नहीं की है. नेता बाढ़ को मुद्दा बनाकर वोट बैंक की राजनीति करते रहे हैं, लेकिन जीत के बाद दोबारा क्षेत्र की जनता की हाल-चाल भी जानने नहीं पहुंचते. ऐसे में अब यहां के जनता ने मन बना लिया है कि अब उनकी बारी आई है. यहां के वर्तमान विधायक राजद से मोग नेमतुल्लाह हैं.बरौली विधानसभा के लोगों ने बताया कि इस बाद दो से तीन बार बाढ़ आया, लेकिन किसी नेता या विधायक ने उनके दुख को समझने की कोशिश नहीं की.