दरभंगा एयरपोर्ट से लगातार दूसरे दिन रद्द हुई फ्लाइट, दूर-दूर से आए यात्री निराश होकर लौटे - दरभंगा एयरपोर्ट से विमान रद्द
दरभंगाः दरभंगा एयरपोर्ट से लगातार दूसरे दिन फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. गुरुवार को मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई थी, जबकि शुक्रवार को बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट मौसम की खराबी की वजह से रद्द कर दी गई. इस वजह से दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रा के लिए आए लोगों में आक्रोश देखा गया. दूर-दूर से आए यात्री निराश होकर लौट गए.