VIDEO: तालाब में 71 नाव और 71 किलो के लड्डू के साथ मनाया गया PM मोदी का 71वां जन्मदिन - PM birthday celebrated on boat
दरभंगा में विधान पार्षद अर्जुन सहनी के नेतृत्व में मछुआरों ने हराही तालाब में 71 नावों पर सवार होकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया. अनोखे तरीके से मनाए जा रहे इस कार्यक्रम को देखने के लिये तालाब के किनारे सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. देखें वीडियो