मछली पालन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है बिहार, हैचरी उत्पादन के जरिए हो रही अच्छी कमाई - hatchery production in purnea
अब कोसी और सीमांचल को मछली उत्पादन के लिए बंगाल जैसे पड़ोसी राज्यों पर निर्भर नहीं रहना होगा. दरअसल, नीली क्रांति योजना के तहत मत्स्य बीज हैचरी उत्पादन योजना को जिले के गढ़िया-बलुआ गांव में धरातल पर उतारा गया है. युवा मगन महलदार ऐसे पहले लाभुक हैं जो इस योजना से जुड़कर अपने साथ-साथ पूरे गांव की आमदनी बढ़ा रहे हैं. पूर्णिया के गढ़िया-बलुआ गांव में इस योजना के तहत 3.5 एकड़ में डिमांडिंग रेहु व कॉमन कॉर्प मछली के बच्चे का प्रोडक्शन किया जा रहा है.देखें रिपोर्ट