रामविलास पासवान की पहली बरसीः एकजुट दिखा परिवार, पशुपति पारस ने दी श्रद्धांजलि, पहुंचे कई बड़े नेता - DEATH ANNIVERSARY OF RAMVILAS PASWAN
लोजपा के संस्थापक और दिवंगत नेता रामविलास पासवान की पहली बरसी पटना के एसकेपुरी स्थित चिराग पासवान के आवास पर मनाई जा रही है. इस कार्यक्रम में पूरा पासवान परिवार एकजुट दिखा. चिराग के चाचा पशुपति पारस ने भी अपने बड़े भाई को श्रद्धांजलि दी. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी बरसी कार्यक्रम में पहुंचे. इसके साथ ही कई अन्य बड़े नेता भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. दिवंगत नेता की बरसी में हजारों की संख्या में लोग भी पहुंचे हुए हैं.