VIDEO: पूर्णिया में आग के गोले में तब्दील हुई चलती कार, गाड़ी में ही फंस गया ड्राइवर, फिर.. - fire news purnea
पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिटी नवरत्न चौक के काली मंदिर के पास चलती हुई एक कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई. कार में आग (Fire In Car) लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कार में फंसे चालक को तुरंत बाहर निकाला. देखें वीडियो...