मेंटेनेंस के अभाव में लाचार अग्निशमन विभाग - maintenance
गयाः लाल रंग और लाल लाइट से लैश अग्निशमन की गाड़ी को देखते ही लोग रास्ता दे देते हैं. ताकि आपातकालीन स्थिति में फंसे लोगों को जल्द से जल्द बचाया जा सके. लेकिन गया जिले में चल रहीं अग्निशमन गाड़ियां अब मेंटेनेंस के अभाव में हांफने लगी है. लिहाजा यहां की अग्निशमन गाड़ियां कछुएं की चाल चल रही है.