गयाः कोरोना के फरार संदिग्ध पर अस्पताल उपाधीक्षक ने दर्ज कराई प्राथमिकी - टिकारी थाना
गयाः जिले के टिकारी प्रखंड में कोरोना वायरस के संदिग्ध के मिलने की सूचना पर मेडिकल टीम जलालपुर गांव पहुंची. जहां संदिग्ध के घर पर ताला लटका मिला. जिसके बाद अस्पताल उपाधीक्षक ने टिकारी थाना में प्राथमिक दर्ज कराई है. संदिग्ध की पहचान जलालपुर ग्राम के बबलू शर्मा के रूप में की गई है, जो कुछ दिन पहले हरियाणा से लौटा था. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सरोज सिंह ने बबलू और उसकी मां पर प्रशासनिक आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई करने की मांग की है.