वित्त मंत्री से बिहार के युवाओं की आस, बजट में होंगे रोजगार बढ़ाने के उपाए - वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को तीसरी बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बिहार के युवाओं को उम्मीद है कि बजट में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के इंतजाम किए जाएंगे. युवाओं का कहना है कि कोरोना काल में बहुत से लोगों को रोजी-रोटी चली गई. इससे सबसे अधिक प्रभावित बिहार हुआ. अब जब स्थिति सुधर रही है तो केंद्र सरकार को भी ऐसे इंतजाम करने चाहिए, जिससे युवाओं को काम मिल सके.