Live Video: जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जमकर बरसे चप्पल - Fight between two sides over land
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट (Fight Between Two Sides) का वीडियो सामने आया है. मामला नरकटियागंज (Narkatiaganj) के शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय (Shikarpur Lower Registration Office) के समीप की है. यहां जमीन रजिस्ट्री कराने पहुंचे दो पक्षों में कहासुनी के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट की इस घटना से वहां मौजूद क्रेता एवं विक्रेताओं के बीच हड़कंप मच गया. देखें पूरी वीडियो...