वाल्मीकि नगर सीट: गांधी की कर्मभूमि पर 'महासंग्राम', पार्टी बनाम विरासत की जंग में कौन बनेगा 'किंग'? - कांग्रेस
2019 के लोकसभा चुनाव में वाल्मीकि नगर एनडीए की तरफ से जेडीयू के खाते में गया है. इस सीट से वैद्यनाथ महतो उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने इस सीट से शाश्वत केदार को टिकट दिया है.