VIDEO: विद्यालय सचिव के चुनाव में आपस में भिड़े ग्रामीण, जमकर चले लात घूसे - मोतिहारी में हंगामा
पूर्वी चंपारण जिला के जितना थाना क्षेत्र स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बरैया टोला में शिक्षा समिति के चुनाव (School Secretary Election) के दौरान स्कूल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. शिक्षा समिति का चुनाव कराने पहुंचे अधिकारियों के सामने ही ग्रामीणों के बीच लात घूसा चलने लगा. लगभग आधे घंटे तक ग्रामीणों के बीच आपस में ही जमकर मारपीट हुई. ग्रामीणों के हिंसक होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी दबे पांव खिसक गए. जिसका लाइव वीडियो सामने आया है.