ऑक्सीजन की कमी से DMCH में महिला की तड़प-तड़पकर मौत, DM ने वॉर्ड बॉय पर कानूनी कार्रवाई का दिया निर्देश - दरभंगा डीएमसीएच में महिला मरीज की मौत
कोरोना महामारी पर नियंत्रण और मरीजों के इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है. लेकिन कोरोना महामारी के इस दौर में ऑक्सीजन की कमी मरीजों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है. दरभंगा स्थित डीएमसीएच हॉस्पिटल से एक ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ. जहां ऑक्सीजन की कमी से कोरोना पॉजिटिव एक महिला तड़पती हुई दिख रही है. लाइव वीडियो बनाने के दौरान ही महिला की मौत हो गई. इस मामले में डीएम ने वार्ड ब्वॉय पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.