'हम जाते हैं तुम आओ...' कहकर चलती बनी पुलिस, थैले में बेटे का शव लेकर 3KM पैदल चला पिता - कटिहार में अभागा पिता
कटिहारः कुर्सेला थाना इलाके के खैरिया गंगानदी घाट पर किशोर का शव पानी में बहने की सूचना के बाद पिता लेरू यादव ने शव की पहचान की. पुलिस ने बस इतना किया कि पिता को सूचना दिलवा दी. शव क्षत-विक्षत अवस्था में था. शव को पिता कौ सौंप भागलपुर में पोस्टमार्टम करवाने को कह गए. पिता अब अपने बच्चे के शव को कैसे ले जाता. ना कोई साधन और ना कोई सरकारी सुविधा. तो पिता ने बेटे के शव को प्लास्टिक के बैग में रखा. पैदल ही तीन किलोमीटर चलकर कुर्सेला मालगोदाम पहुंचा. वहां से किसी तरह भागलपुर सदर अस्पताल गया. इन सबमें कटिहार एसडीपीओ ने दो-दो बयान दे दिए. एक बयान मामले के उजागर नहीं होने से पहले और दूसरा मामले के जगजाहिर होने के बाद. उन्होंने अपने क्षेत्र का मामला ना होने का बहाना तक बना डाला.