बांकाः पटवन के दौरान करंट की चपेट में आए पिता-पुत्र की मौत
बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के चकरतनी गांव में बिजली की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद चकरतनी गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाने लगी, तो परिजनों और ग्रामीणों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया.