पूर्णिया: रंग-बिरंगी गोभी से किसानों की बढ़ी आमदनी, अब तो फोन पर होती है बुकिंग
पूर्णिया: जिले से आई वे तस्वीरें शायद ही कभी भुलाई जा सकती है, जब गोभी की गिरती कीमतों से परेशान किसान लहलहाती गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चला रहे थे. वहीं बिहार के पूर्णिया में एक किसान ऐसे भी थे जो, नायाब तकनीक से उपजी रंग-बिरंगी गोभी बेच कर सामान्य गोभी से दस गुना अधिक मुनाफा कमा रहे थे. नाम के अनुरूप चांदी के किसान शशिभूषण को रंगबिरंगी गोभी के लिए चांदी जैसी कीमत मिल रही है.
Last Updated : Feb 10, 2021, 7:30 PM IST