गया: बेबी कॉर्न की खेती कर रहे किसान, बोले- आम के आम के साथ मिलता है गुठली का दाम - farmers cultivating baby corn
गया के टिकारी प्रखंड के सिंघापुर गांव में किसान पारंपरिक तरीके की खेती को छोड़कर बेबी कॉर्न की खेती कर रहे हैं. समर्थ संस्था के सहयोग से किसान ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत बेबी कॉर्न की खेती शुरू की है. इससे किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. किसान ने बताया कि बेबी कॉर्न की खेती से आम के आम और गुठली के दाम भी मिल जाते हैं. दरअसल गया जिले की आबोहवा पारंपरिक तरीके की खेती के लिए उपयुक्त नहीं माना जाती है. जिले के कई क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में फसल सूखने लगता है. ऐसे में किसानों ने पारंपरिक खेती की जगह अपनी मेहनत से पहले स्ट्राबेरी की खेती में सफलता पाई. इसके बाद अब किसान विन्देश्वर सिंह बेबी कॉर्न की खेती कर रहे हैं.