जमीनी हकीकत: योजनाओं के बावजूद नहीं सुधरी किसानों की हालत - मधुबनी के किसान
सरकारों के दावों से उलट जमीनी हकीकत किसानों की दुर्दशा बयां कर रही है. प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना के बावजूद देश के किसान महाजनों से कर्ज लेकर खेती करने को मजबूर है. किसानों के हालात बद से बदतर होते सरकारी दावों का खोखलापन बयां करते हैं.