बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

इन किसानों के हौसले को सलाम, बाढ़ बहा ले गई पूरी फसल, लेकिन नहीं छोड़ी उम्मीद - धान की रोपनी

By

Published : Aug 20, 2020, 7:46 PM IST

बिहार में आई भीषण बाढ़ ने सबसे ज्यादा कहर दरभंगा जिले में ढाया है. जिले को 18 में से 15 प्रखंडों की 20 लाख से अधिक आबादी इससे प्रभावित हुई है. बाढ़ से लोगों के घर डूब गए, वे सड़क पर आ गए. वहीं, किसानों को इससे सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है. साथ ही इनके भविष्य का निवाला भी छिन गया. सदर प्रखंड के गढ़िया गांव में करीब 80 बीघा में धान की रोपनी हुई थी. बाढ़ के बाद पूरे गांव को मिलाकर मुश्किल से एक बीघा की फसल बच पाई है. लेकिन, किसानों का हौसला कम नहीं हुआ. अब बाढ़ का पानी निकल रहा है तो कई किसान दोबारा कर्ज लेकर महंगा बिचड़ा खरीद कर फिर से धान की रोपनी कर रहे हैं. किसानों को पता है कि ये एक तरह का जुआ है, जिसमें दोबारा सब कुछ गंवाने का खतरा है, लेकिन वे अपना धर्म खेती नहीं छोड़ेंगे. ईटीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने सदर प्रखंड के गढ़िया गांव में जाकर स्थिति का जायजा लिया और वहां के किसानों से बात की, जो दोबारा धान की रोपनी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details