बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

रोहतासः गरमा धान की खेती से खिल उठे किसानों के चेहरे, कम समय में हो रहा अधिक मुनाफा - फसल की पैदावार

By

Published : Jun 22, 2020, 5:45 PM IST

रोहतास के तिलौथू प्रखंड के पहाड़ी इलाके में इन दिनों किसान गरमा धान की खेती कर रहे हैं. जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इससे किसान कम समय में अधिक मुनाफा कमा रहे हैं. रोहतास को धान का कटोरा कहा जाता है. यहां के किसान धान की उन्नत किस्म की पैदावार कर अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं. गरमा धान, सामान्य धान की खेती से थोड़ा अलग है. इसमें किसान कम समय में धान की फसल की पैदावार कर दूसरी फसल भी रोप लेते हैं. दरअसल गरमा धान की फसल 2 महीने के अंदर ही पूरी तरीके से पक कर तैयार हो जाती है. मई के आखिरी दिनों में किसान गरमा धान का बीज अपने खेतों में डालते हैं और अगस्त के शुरुआती दिनों में इसकी फसल पूरी तरह पक कर तैयार हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details