पूर्णिया: धान बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे किसान, नहीं मिल रहा MSP - पूर्णिया धान खरीदारी न्यूज
पूर्णिया में धान बेचने को लेकर किसानों को काफी परेशानी हो रही है. किसानों का कहना है कि इस साल भी धान खरीदी लेटलतीफी से शुरू हुई. जबकि किसानों ने अक्टूबर-नवंबर के बीच औने-पौने दामों पर बेच दिया.