बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

ग्राउंड रिपोर्टः दूसरों को भोजन देने वाला अन्नदाता आज खुद दाने-दाने को हुआ मोहताज - परसा प्रखंड

By

Published : Aug 16, 2020, 6:48 PM IST

ईटीवी भारत लगातार बाढ़ की स्थिति पर ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. जिले के 10 प्रखंड तरैया, मढौरा, अमनौर, मकेर, परसा, गरखा, पानापुर, दरियापुर और इसुआपुर बाढ़ की चपेट में है. यहां के लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हैं. हमारे संवादादाता जब परसा प्रखंड पहुंचे तो वहां के किसानों का दर्द छलक उठा. बाढ़ के पानी के वजह से किसानों की धान और सब्जी की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. परसा प्रखंड के हरपुर, बभनगावा, परशुरामपुर, शोभेपरसा, चेतन, मिर्जापुर, फतेहपुर, भगवानपुर गांव के अधिकांश लोगों का घर खेती से ही चलता है. फसल डूबने से किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. बाढ़ ने उनकी कमर तोड़ दी है. परशुरामपुर गांव के किसानों में सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. किसानों का कहना है कि हर साल कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ की वजह से उनकी फसल बर्बाद हो जाती है. उन्होंने बताया कि कई लोगों ने कर्ज लेकर धान और सब्जी की फसल लगाई थी, लेकिन सब बाढ़ में बह गया. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details