बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

पानी में डूबी हजारों एकड़ धान की फसल, छिनी अन्नदाताओं के चेहरे की मुस्कान

By

Published : Jul 29, 2020, 7:30 PM IST

बिहार के कई जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. समस्तीपुर के रोसरा अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण बाढ़ का पानी फैल गया है. किसानों की हजारों एकड़ में लगी धान की फसल डूबकर बर्बाद हो गई है. जिससे पहले से नुकसान झेल रहे अन्नदाताओं की कमर टूट गई है. कृषि प्रधान देश के किसानों के सामने आए दिन प्राकृतिक आपदा ने किसानों की समस्याएं बढ़ा दी हैं. जिले के शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाले करेह नदी का पानी निचले इलाकों में फैल गया है. किसानों की कड़ी मेहनत से लगाई गई फसल बारिश की वजह से बर्बाद हो रही है.किसान कमलेंद्र चौधरी ने बताया कि महंगे खाद व बीज खेतों में डालकर बड़ी उम्मीद से उनलोगों ने धान की फसल लगाई थी. लेकिन प्राकृतिक आपदाओं ने आर्थिक रूप से उन्हें काफी कमजोर कर दिया है. कई किसानों ने रोपनी में अपनी जमा पूंजी लगा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details