समस्तीपुर: सिंचाई के लिए खेतों तक नहीं पहुंची बिजली, किसानों में आक्रोश - river
समस्तीपुर: जिले के खानपुर प्रखंड के श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के हाँसोपुर गांव के किसानों में आक्रोश है. किसानों की मानें तो सिंचाई के लिए इनके खेतों तक बिजली नहीं पहुंचाई गई है. ऐसे में किसानों को यह चिंता सता रही है कि कैसे वो खेती करेंगे. आने वाले समय में धान की बुआई होने वाली है. उसके लिए खेतों में पानी की व्यवस्था कहां से की जाएगी.