बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं किसान, बारिश की कमी से नहीं हो पा रही धान की खेती - watering through pump set

By

Published : Jul 3, 2019, 2:34 PM IST

खगड़ियाः कृषि प्रधान राज्य बिहार के जिला खगड़िया में किसान इन दिनें पूरी तरह असहाय हो गए हैं. यहां के किसान बारिश नहीं होने की वजह से अब तक धान का बिचड़ा नहीं डाल पाए हैं. गिने चुने किसान जिन्होंने धान का बिचड़ा डाल दिया है, वह निजी पंप सेट के माध्यम से हर दिन खेतों में पानी दे दे कर परेशान हैं. वहीं, जिले के ज्यादातर किसान आसमान में नजर गड़ाए बैठे हैं कि कब बादल छायेगा और कब बारिश होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details