स्ट्रॉबेरी ने बदली पूर्णिया के किसान की तकदीर, दूसरों को भी कर रहे खेती के लिए प्रेरित - जलालगढ़ प्रखंड
पूर्णिया के जलालगढ़ प्रखंड के हांसी बेगमपुर के रहने वाले किसान जितेंद्र कुशवाहा इन दिनों स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं. लीक से हटकर स्ट्रॉबेरी की खेती कर इन्हें मामूली लागत में लाखों का मुनाफा हो रहा है. मंडी में इनकी स्ट्रॉबेरी की काफी डिमांड है.