परंपरागत खेती छोड़ किसान ने की फलों की खेती, अब होती है अच्छी कमाई - भागलपुर में फलों की खेती
भागलपुर के नवगछिया के एक किसान ने परंपरागत खेती से हटकर सेब, नारंगी, मौसमी और स्ट्रॉबेरी की खेती को बढ़ावा दिया है. इससकी खेती कर उन्होंने न सिर्फ अपना जीवन बदला है बल्कि, दूसरे किसानों के लिए मिसाल पेश की है. किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत योजना को सफल करके दिखाया है. यही नहीं उन्होंने खेती का तरीका बदल अपनी आमदनी दोगुनी कर दूसरे किसानों को भी रास्ता दिखाया है.