मगध विवि के 59वें फाउंडेशन डे पर फागू चौहान ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र - 59th Foundation Day of Magadha University
मगध विवि के 59वें फाउंडेशन डे पर बोधगया पहुंचे राज्यपाल ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के कुलापति कहना चाहता हूं कि परीक्षा ससमय आयोजित हो. छात्रों को उनका परीक्षाफल भी समय से वितरित किया जाए. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन और शिक्षा से ही जीवन सफल होता है. इस लिए इसे जिंदगी का मूल मंत्र बनाए.