किशनगंज सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कई मरीजों को चढ़ाया गया एक्सपायरी सलाइन
किशनगंजः बिहार में सुशासन की सरकार भले ही लोगों की सेहत के प्रति गंभीर हो लेकिन जिले के स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना काल में भी बिहार के हेल्थ सिस्टम को लेकर कितने सवाल उठे. लेकिन इसके बावजूद भी सदर अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक होने का नाम नहीं ले रही है. किशनगंज के मरिजों का कहना है कि सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है.