बिहार में भी एयरपोर्ट से लेकर सड़कों को निजी हाथों में दिया जाएगा, विशेषज्ञ ने कहा- इससे होगा नुकसान - सरकारी संपत्तियों का निजीकरण
केंद्र सरकार ने सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में देकर 6 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना लॉन्च की है. 13 तरह की सरकारी संपत्तियों को बेचा या लीज पर दिया जाएगा. इसमें बिहार का पटना एयरपोर्ट, पटना रेलवे स्टेशन और सात प्रमुख सड़कें भी हैं. पटना एयरपोर्ट से 1 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. केंद्र सरकार के फैसले पर बिहार के विशेषज्ञ सवाल खड़ा कर रहे हैं. वहीं, इसपर सियासत भी शुरू हो गई है.