लालू ही नहीं कई एक्टरों की भी मिमिक्री करते हैं कृष्णा - exclusive interview of khishn kumar
बिहार में इस बार भारी बारिश हुई. राजधानी पटना में हर तरफ पानी ही पानी नजर आया. ऐसे में राहत सामग्री लेकर पीड़ितों की मदद करता हुआ एक युवक लालू के अंदाज की वजह से फेमस हो गया. उसने हू-ब-हू राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तरह राजधानी में जलजमाव को लेकर नीतीश कुमार की खिंचाई की. इस युवक का नाम कृष्णा कुमार है, जिसे लोग छोटा लालू के नाम से भी जानते हैं. कृष्णा कुमार लालू यादव सहित 50 से ज्यादा बॉलीवुड अभिनेताओं की भी आवाज निकाल सकते हैं. वो बहुचर्चित फिल्म सुपर थर्टी में भी काम कर चुके हैं. ईटीवी भारत ने कृष्णा से खास बातचीत की.