कोरोना पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर से खास बातचीत - एईएस
पटना: प्रख्यात चिकित्सक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सीपी ठाकुर के मुताबिक अन्य वायरस की तरह कोरोना वायरस के भी कई स्ट्रेन हैं. ऐसे में मुमकिन है कि बिहार में जो लोग इसके शिकार हो रहे हैं, वह कोरोना का कमजोर स्ट्रेन हो. जिस वजह से यहां मृत्यु दर कम है. हालांकि ये शोध का विषय है. वे कहते हैं कि लॉकडाउन के कारण ही देश में कोरोना के मामले बेकाबू नहीं हो पाए हैं. लॉकडाउन से बिहार को भी बहुत लाभ हुआ है, मरीजों की संख्या अन्य बड़े राज्यों की तुलना में कम है.