ईटीवी चौपाल में गाना गा के कलाकारों ने बताया समस्या, बोले- सरकार कम से कम दे सम्मान - ईटीवी चौपाल में लोगों ने बताई समस्या
पटनाः राजधानी के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं बीजेपी के अरुण सिन्हा. इनके क्षेत्र में पिछले साल सबसे ज्यादा जल जमाव हुआ था. यह इलाका पटना का सबसे पॉश इलका माना जाता है. ईटीवी भारत चौपाल के माध्यम से कुम्हरार विधानसभा में ईटीवी की टीम ने पटना के प्रसिद्ध प्रेम चंद रंगशाला में स्थनीय कलाकारों से उनकी समस्याओं और मुद्दों को जाना. कलाकारों ने बताया कि लॉकडाउन में उन्हें कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं सरकार की ओर से उन्हें किसी भी प्रकास की मदद नहीं की जा रही.