बेलहर की जनता ने कहा- 'नेताओं को बस चाहिए वोट, जनता को मिलती है पांच साल चोट' - बांका के बेलहर में विधानसभा चुनाव
बांकाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है. पहले चरण में बांका जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर को मतदान होना है. चुनावी माहौल के बीच स्थानीय मुद्दों और जनता की समस्याओं को उठाने के लिए ईटीवी भारत की ओर से चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बेलहर विधानसभा क्षेत्र के श्रीनगर में चौपाल लगा, जहां ग्रामीणों ने रोजगार, सिंचाई, बालू की बेतरतीब उठाव, पलायन और अनुमंडल न बन पाने का मुद्दा उठाया. ग्रामीणों ने बताया कि विकास से बेलहर विधानसभा क्षेत्र कोसों दूर है. नेताओं को बस चाहिए वोट और जनता को मिलती है पांच साल चोट. वोट देकर जनता के पास पांच वर्ष तक कराहने के अलावा कुछ नहीं कर पाती है.