कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में ईटीवी चौपाल, विधायक के कार्यों से संतुष्ट नहीं हैं लोग - पटना के कुम्हरार में ईटीवी चौपाल
पटना: ईटीवी चौपाल के तहत ईटीवी भारत की टीम पटना के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र पहुंची. टीम ने आम मतदाता से जानने की कोशिश की है, कि सरकार या उनके विधायक कितना कार्य किए हैं. कुछ लोग वर्तमान सरकार और विधायक के कार्यों से संतुष्ट दिख रहे हैं, तो कुछ लोग की नाराजगी भी देखने को मिल रही है. सरकार के कार्यों को लेकर लोग अपने-अपने अनुसार विवेचना कर रहे हैं. वहीं, सरकार की विफलताओं को लेकर भी लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. हालांकि पिछले 30 सालों से पटना शहर के 4 विधानसभा सीट पर बीजेपी का ही कब्जा रहा है. ऐसे में पिछले साल जिस तरह से बारिश के कारण जलजमाव के कारण लोगों को दो-चार होना पड़ा था जिसको लेकर लोगों में अभी भी आक्रोश और गुस्सा सरकार और वर्तमान विधायक के प्रति साफ तौर पर देखी जा रही है.