ईटीवी चौपाल: मोतिहारी में दो दशक से बंद चीनी मील इस बार भी चुनावी मुद्दा - मोतिहारी विधानसभा में ईटीवी चौपाल कार्यक्रम
मोतिहारी: लगभग दो दशक से बंद मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र स्थित हनुमान सुगर मिल के मजदूरों के बीच ईटीवी भारत की चौपाल लगी. चौपाल में मजदूरों ने अपने दर्द को बयां किया. चुनाव के समय में केवल चुनावी मुद्दा बनने से नाराज होकर अपने हक के लिए 2017 में चीनी मील के दो मजदूरों ने आत्मदाह करके अपनी जान दे दी थी. बावजूद इसके चीनी मील के मजदूरों का हक उन्हें आज तक नहीं मिला. हर चुनाव में चीनी मील मुद्दा बनता रहा।लेकिन चुनाव बाद जनप्रतिनिधियों ने अपनी आंखे चीनी मील के तरफ से फेर ली.