बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

कटिहार में ईटीवी चौपाल, खिलाड़ियों के लिए नहीं है मैदान - कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में ईटीवी चौपाल

By

Published : Oct 15, 2020, 6:31 AM IST

कटिहारः बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. खेल के क्षेत्र में बिहार से कई ऐसे सितारे निकले हैं, जिन्होंने पूरे देश का नाम रोशन किया है. ऐसे खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार दावा भी करती है. बिहार के कटिहार में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन शहर में खेल का मैदान नहीं होने के कारण खिलाड़ियों का प्रतिभा निखर कर सामने नहीं आ रही है. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर शहर के बीचो-बीच मौजूद राजेंद्र स्टेडियम उपेक्षा का शिकार है और यह नशेड़ियों का अड्डा बन कर रह गया है. जिस कारण खिलाड़ी सिर्फ यहां पर अभ्यास करते हैं. ईटीवी भारत जब शहर के क्रिकेट खिलाड़ियों से खेल के मैदान की स्थिति पर बात की तो उन्होंने बताया की एकमात्र राजेंद्र स्टेडियम सर्वजनिक खेल का मैदान है, लेकिन यहां किसी भी तरह का कोई व्यवस्था नहीं है. खिलाड़ी बताते हैं कि मैदान का देखभाल वे खुद करते हैं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम नशेडियों का अड्डा बना हुआ है लेकिन प्रशासन कोई सुध नहीं लेता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details