मोहनपुर प्रखंड की जनता ने कहा- सड़क और सुरक्षा पर जो पूर्ण काम करेगा, उसका समर्थन करेंगे - गया के मोहनपुर में ईटीवी चौपाल
गया: ईटीवी भारत गया के चौसर पर बिछे बिसात पर हकीकत तलाशने नक्सलियों के गढ़ मोहनपुर गांव पहुंचा. जहां ईटीवी भारत से बातचीत में लोगो ने कहा कि विकास तो पहले के अपेक्षा हुआ पर संपूर्ण विकास नहीं हुआ है. इस इलाके में शिक्षा और कृषि में सिंचाई का कोई काम नहीं हुआ है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने नक्सल क्षेत्र में ईटीवी चौपाल लगाया. इस दौरान लोगों ने कहा कि नक्सली 2010 तक ज्यादा सक्रिय थे. अब नक्सलियों की सक्रियता नहीं दिखती लेकिन चुनाव में वो लोग वोट बहिष्कार से लेकर हिंसक घटनाओं तक अंजाम देते हैं. हालांकि अधिक संख्या में सुरक्षा बलों के रहने के कारण अब नक्सलियों का कमर टूट गया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सड़क और बिजली पर काम हुआ लेकिन किसानों को सिंचाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.