बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

बेगूसराय के मटिहानी में ईटीवी चौपाल, लोगों ने बताई अपनी समस्या - बेगूसराय के मटिहानी में ईटीवी चौपाल

By

Published : Nov 1, 2020, 6:54 PM IST

बेगूसरायः गंगा नदी के दो मुहाने पर बसा मटिहानी विधानसभा क्षेत्र शुरू से चर्चित सीट रहा है. कांग्रेस और वामपंथ के बीच खूनी संघर्ष का गवाह रहे इस इलाके में 1957 में देश की पहली बूथ लूट की घटना हुई थी. आज भी यहां दियारा इलाके में बंदूक गरजती रहती है. पहले यहां कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के बीच सीधा मुकाबला होता था पर पिछले 15 सालों से यहां जदयू के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह का दबदबा है. ईटीवी चौपाल की टीम जब मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के डुमरी गांव पहुंची तो लोगो ने सड़क, बिजली, उच्च शिक्षा और रोजगार की समस्या को बताया. लोगों की मानें तो इलाके के विकास के लिए जो होना चाहिए था वैसा कुछ नहीं हुआ. इस विधानसभा में हर बार विकास एक मुद्दा बनता रहा है. पर लंबे समय से गंगा के कटाव से बचाव, कटाव पीड़ितों के पुनर्वास की व्यवस्था, इलाके में सड़क और शामहो प्रखंड को मटिहानी से जोड़ने वाली गंगा नदी पर पुल मुख्य समस्या है. विधानसभा के लोग अब तक विकास के मुद्दे पर वोट करते रहे है और हर बार विकास मुद्दा बनता है. भूमिहार बाहुल्य इस इलाके में पिछले 15 सालों में विधायक रहे बोगो सिंह हर गांव में नीतीश कुमार के विकास की रोशनी पहुंचा देने का दावा करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details