पूर्णिया के कसबा में लगा ईटीवी चौपाल, औद्योगिक विकास और पलायन फिर बना अहम मुद्दा - ईटीवी चौपाल कार्यक्रम में कसबा के लोगों ने रखी अपनी बात
पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है. सिंबल मिलने के बाद एक तरफ जहां जनप्रतिनिधि जीत-हार का फॉर्मूला सेट करने में लगे हैं. वहीं, जनता-जनार्दन 5 साल का हिसाब-किताब पूरा करने के लिए वोटिंग के दिन का इंतजार कर रहे हैं. इन सब के बीच जनता का मिजाज टटोलने ईटीवी भारत की टीम कसबा विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां चुनावी मुद्दों को लेकर लोगों ने इटीवी चौपाल में अपनी बात रखी. इस बाबत ईटीवी भारत के चुनावी चौपाल में मुद्दे रखते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि कसबा विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक विकास होना चाहिए. गढ़बनैली में दो दशक पूर्व तक कई बड़े उद्योग थे, जो आज बंद हो चुके हैं. औद्योगिक इकाइयों के बंद होने के बाद से इस इलाके में बेरोजगारी की समस्या गहराने लगी है.